गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नई टिहरी में वित्तीय साक्षरता पर व्याख्यान

तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नई टिहरी में मासिक व्याख्यान की श्रृखंला में वित्तीय साक्षरता पर व्याख्यान आयोजित किया गया। इसमें मौजूदा दौर में जीवन की बेहतरी के लिए वित्तीय साक्षरता को जरूरी बताया गया।
सोमवार को कॉलेज की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल और मानविकी एवं समाज विज्ञान परिषद के संयुक्त तत्वधान में में आयोजिक व्याख्यान का प्रिंसिपल प्रो. रेनू नेगी ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के व्याख्यानों से छात्र/छात्राओं को संबंधित विषय की अद्यतन जानकारी मिलती है।
मासिक व्याख्यान श्रृंखला में वाणिज्य विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मैत्रेयी थपलियाल द्वारा वित्तीय साक्षरता विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। उन्होंने आम जन के जीवन में वित्तीय साक्षरता के महत्व को रेखांकित किया। बताया कि कैसे वित्तीय साक्षरता से मौजूदा दौर की अर्थ व्यवस्था के साथ साम्य स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने आयकर नियमों और प्रावधानों पर भी प्रकाश डाला।
इस मौके पर उन्होंने पूछे प्रश्नों का सारगर्भित तरीके से समाधान प्रस्तुत किया।वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सत्येंद्र ढोंडियाल द्वारा भी वित्तीय नियमों के बारे में जानकारी दी गई तदोपरांत वाणिज्य विभाग से ही असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ भारती जयसवाल द्वारा भी जीवन के प्रारंभ से ही वित्तीय प्रबंधन पर संक्षिप्त विवरण दिया गया।
प्रो राजकुमार त्यागी द्वारा भी आयकर से संबंधित अपने जीवन के अनुभव साझा किए गए। समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संदीप कुमार द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में प्रो दीर्घपाल सिंह भंडारी, प्रो इंदिरा जुगरान, डॉ संजीव नेगी, डॉ मीरा कुमारी, डॉ मणिकांत शाह, डॉ निशांत भट्ट आदि ने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन मानविकी एवं समाज विज्ञान परिषद की सचिव डॉ मीनाक्षी शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बीए प्रथम वर्ष के छात्र सुनील द्वारा कविता पाठ किया गया।