गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मुनस्यारी में देश भक्ति गीत गायन प्रतियोगित

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मुनस्यारी में देश भक्ति गीत गायन प्रतियोगित
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

मुनस्यारी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मुनस्यारी में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। राजनीति विज्ञान विभाग के बैनर तले आयोजित देश भक्ति गीत गायन प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।

शुक्रवार को राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में “देशभक्ति गीत गायन“ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रदीप मंडल ने कहा कि गीत गायन अभिव्यक्ति का सबसे शसक्त माध्यम है।

इन्ही शब्दों के साथ उन्होंने आगामी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में श्री अमित कुमार टम्टा(अस्सिस्टेंट प्रोफेसर-राजनीति विज्ञान) ने प्रभारी प्राचार्य, शिक्षकगणों, निर्णायक मंडल और छात्र/छात्राओं का स्वागत किया ।

छात्र/छात्राओं की प्रस्तुतियों से उत्साहित होकर महाविद्यालय प्रभारी प्रिंसिपल डॉ० प्रदीप मंडल ने एक बांग्ला गीत, अमित कुमार टम्टा (अस्सिस्टेंट प्रोफेसर-राजनीति विज्ञान) एवं डॉ० शैलेश भंडारी और त्रिलोक सिंह ने कुमाउँनी गीत प्रस्तुत किया तथा चेतन जोशी ने कविता पाठ किया।

राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ० रिफाकत अली ने मनुष्य जीवन में संगीत के प्रभाव को रेखांकित करते हुए कहा कि संगीत मनुष्य मन को शांत, एकाग्रचित, उत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। संगीत हमारे भावनात्मक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इसी के साथ उन्होंने प्रभारी प्राचार्य, निर्णायक मंडल, शिक्षकगणों, सहयोगी कर्मचारियों एवं उपस्थित और प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के अनेक छात्र/छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया ।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार एम०ए० द्वितीय सेमेस्टर (राजनीति विज्ञान) के छात्र खुशमन राम प्रथम स्थान, बी०ए० प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु० कमला द्वितीय एवं बी०ए० द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा कु० योगिता बिष्ट तृतीय स्थान पर रही ।

कु० प्रिया, कु० निशा बानो एवं कु० लक्ष्मी किरमिलिया को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में  दुर्गेश कुमार शुक्ला,  राहुल पांडेय एवं सुश्री भागीरथी राणा ने निर्णायक की भूमिका निभाई । कार्यक्रम का संचालन डॉ० रवि जोशी ने किया ।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *