गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में जी 20 पर शैक्षणिक कार्यक्रम

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में जी 20 पर शैक्षणिक कार्यक्रम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में जी 20 के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें जी 20 के परिचय से लेकर इसकी अध्यक्षता और विश्व स्तर पर महत्व पर प्रकाश डाला गया।

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में जी 20 को लेकर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम जी 20 एक परिचय, क्विज प्रतियोगिता, स्केच प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवानी , द्वितीय स्थान शमशाद एवंतृतीय स्थान मोहित ने प्राप्त किया।

लोगो स्केच प्रतियोगिता जिसमें प्रथम स्थान आरती, द्वितीय स्थान मोहित एवं तृतीय स्थान किरन ने प्राप्त कियाप्,23 मार्च को निबंध प्रतियोगिता जिसका विषय था।

वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भारत का प्रभाव जी 20 हेतु विभिन्न समाचार पत्र की ऑफलाइन/ऑनलाइन )कटिंग नॉलेज शेयरिंग छात्र-छात्राओं के दर्शाई गई एवं 24 मार्च को ळ20 पर संगोष्ठी विषय ;जलवायु परिवर्तन आयाम और परिणाम;पर डॉ दीपक राणा, कु.प्रवीन, मनोज कुमार एवं डॉ जयहरी श्रीवास्तव के द्वारा विचार रखे गए।

अंत में जी 20 कार्यक्रम पर जागरूकता रैली भी निकाली गई। छात्र-छात्राओं द्वारा जी-20 कार्यक्रम मैं बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।इस अवसर पर डॉक्टर बिना रानी, श्रीमती बबीता भट्ट, श्री सोहन सिंह एवं श्रीमती प्रभादेवी, संजय भदानी एवं कुलदीप आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *