गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज गुप्तकाशी में स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न
विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र/छात्राएं हुई सम्मानित
तीर्थ चेतना न्यूज
गुप्तकाशी।गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, गुप्तकाशी में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित गंगा स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न हो गया। समापन के मौके पर पखवाड़े के तहत विभिन्न शैक्षणिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को आयोजित समापन कार्यक्रम में जिला पंचायत के सदस्य गणेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मुख्य अतिथि के अलावा कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. प्रताप सिंह जंगवाण,शिक्षाविद कृष्णा नंद नौटियाल, रंगकर्मी विपिन सेमवाल ने दीप प्रज्जवलित कर समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डा. गणेश भागवत ने बताया कि महाविद्यालय ने वर्ष 2022-23 में गंगा संरक्षण एवं जल संवर्धन से संबंधित अनेक कार्यक्रमों का संपादन कियास उन्होंने इस वर्ष संपन्न कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा सबके सामने प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में कृष्णा नंद नौटियाल जी ने अपनी स्वरचित कविता के द्वारा या बताया कि मां मंदाकिनी किस प्रकार से मनुष्य के भौतिकतावादी कार्यों के परिणाम से क्षुब्ध है स फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ हर्षवर्धन बेंजवाल ने कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम में हमें यहां संकल्प लेना है कि हम किसी भी प्रकार का कूड़ा मंदाकिनी नदी में प्रवाहित न करें।
इस अवसर पर संस्कृत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पुष्पा नौटियाल के द्वारा गंगा की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने के लिए युवाओं से आवाहन किया गया स मुख्य अतिथि श्री गणेश तिवारी द्वारा यह बताया गया कि नमामि गंगे भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत गंगा और उसकी सहायक नदियों का संरक्षण एवं संवर्धन किया जा रहा है।
उन्होंने उत्तराखंड राज्य के परिप्रेक्ष्य में कहा कि हमें किसी भी प्रकार से गंगा और मंदाकिनी को दूषित नहीं करना है स उन्होंने यह भी बताया कि सोनप्रयाग तक जिला पंचायत के द्वारा स्वच्छता से संबंधित कार्यों का किस प्रकार निस्तारण किया जा रहा है स उन्होंने नमामि गंगे कार्यक्रम में जिला पंचायत स्तर से हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
समाजसेवी विपिन सेमवाल ने गंगा के आध्यात्मिक महत्व को रेखांकित किया स कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रताप सिंह जंगवाण ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं इस पुनीत कार्य में समस्त जनमानस को सहयोग करने के लिए आवाहन किया स उन्होंने कार्यक्रम में समस्त जनमानस, छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को इस कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु शुभकामनायें प्रेषित की।
कार्यक्रम में वर्ष 2022 – -23 में नमामि गंगे के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्तकर्ताओं को अतिथितियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया स इस अवसर पर छात्र राहुल एवं छात्रा प्रियंका राणा को सर्वश्रेष्ठ गंगा सेवक के रूप में चुना गया।
कार्यक्रम का संचालन डा. अनुराग भंडारी और डा. नीतू थपलियाल ने किया। इस मौके पर डॉ मनोज गैड़ी, डॉ योगिशा, डा.आजाद सिंह, डॉ. मोनिका, डॉ चिंतामणि, दीपक सिंह सहित फार्मेसी कॉलेज की छात्र छात्राएं, संस्कृत महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं एवं राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी की छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।