गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गोपेश्वर जल्द होगा इतिहास में दर्ज

ऋषिकेश। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर जल्द इतिहास में दर्ज हो जाएगा। ऐसा कॉलेज के श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का परिसर बनने की वजह से होगा।
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का प्रथम घोषित परिसर है। शासन के स्तर पर हुई लेटलतीफी की वजह से ये अभी धरातल पर नहीं उतर सका और ऋषिकेश परिसर ने आकार लेना शुरू कर दिया है। बहरहाल, अब कॉलेज की भूमि विश्वविद्यालय के नाम हस्तांतरित हो गई है।
इस तरह से गोपेश्वर पीजी कॉलेज के विश्वविद्यालय के परिसर में तब्दील होने में बस एक कदम और रह गया है। ये कदम है प्राध्यापकों के मर्जर का। प्राध्यापकों का मर्जर होते ही गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर इतिहास में दर्ज हो जाएगा। इसके स्थान पर होगा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, गापेश्वर।
हालांकि परिसर बनने का आखिरी पग इतना आसान नहीं है। वजह हायर एजुकेशन के ऋषिकेश परिसर को लेकर प्राध्यापकों के तमाम अनुभव व्यापक स्तर पर प्रचारित और प्रसारित हो चुके हैं।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव केआर भटट के मुताबिक शासन स्तर से प्राध्यापकों का मर्जर होते ही विश्वविद्यालय कॉलेज की व्यवस्थाओं को अपने हाथों में ले लेगा।