जीआईसी द्धारीखाल की भोजन माता माहेश्वरी देवी पाक कला प्रतियोगिता में प्रथम
तीर्थ चेतना न्यूज
द्धारीखाल। पीएम पोषण कार्यक्रम के तहत आयोजित पाक कला प्रतियोगिता में जीआईसी द्धारीखालकी भोजन माता माहेश्वरी देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कीर्तिखाल स्थित बीआरसी में आयोजित पाक कला प्रतियोगिता में सभी संकुलों में अव्वल रही भोजन माताओं ने शिरकत की। भोजन माताओं ने ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में पाक कला के अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इसमें जीआईसी द्वारीखाल की भोजन माता माहेश्वरी देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल, सतपुली की भोजन माता श्रीमती मुन्नी देवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में श्रीमती प्रतिमा बहुगुणा, शिन्नी देवी, कामिनी, करण, अरूण गौड़ ने भी प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपशिक्षाधिकारी डा. सुरेंद्र सिंह नेगी ने की। इस मौके पर उमेद सिंह रावत आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बीआरसी समन्वयक श्रीमती मानवी कोटनाला ने किया।