जीजीआईसी ऋषिकेशः एनएसएस की स्वयं सेवियों ने निकाली जागरूकतर रैली
ऋषिकेश। राजकी बालिका इंटर कालेज, ऋषिकेश की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन स्वयं सेवियों ने नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड के तहत जन जगारूकता रैली निकाली।
बुधवार को शिविर स्थल से एनएसएस स्वयं सेवियों ने त्रिवेणी घाट तक नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड के तहत जन जगारूकता रैली निकाली। कार्यक्रम अधिकारी गीता यादव के नेतृत्व में निकली रैली में शामिल सेवी छात्राएं अपने हाथों में नशे के दुष्प्रभाव से संबंधित नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थी।
जन जागरूकता रैली के बाद छात्राएं ने त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इसके तहत घाट पर बिखरे कूड़े को एकत्रित कर निस्तारण हेतु डस्टबिन में डाला गया। चौथे दिन के बौद्धिक सत्र में शिक्षिक मीनाक्षी बुटोला ने छात्राओं को शास्त्रीय नृत्य की बारीकियां बताई। साथ ही इसका अभ्यास भी कराया।