ऋषिकेश। शिक्षा विभाग की संगीत शिक्षक प्रतिभा प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कालेज की शिक्षिकाओं का दबदबा रहा। स्कूल की तीन शिक्षिकाओं ने विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग संगीत विषायध्यापक/अध्यापिका एवं संगीत में रूचि रखने वाले अध्यापक/अध्यापिकाओं को अपने ब्लॉक, जिला, मंडल और राज्य स्तर पर मेधा का प्रदर्शन करने हेतु मंच मुहैया कर रहा है।
इसी क्रम में गायन, वादन और नृत्य की विधा में देहरादून जिले की प्रतियोगिता में जीजीआईसी ऋषिकेश की शिक्षिकाओं ने विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें क्लासिकल डांस में श्रीमती मीनाक्षी बुटोला, सेमी क्लासिगल डांस में श्रीमती उमा पाटनी, कला में स्कूल की कला शिक्षिका श्रीममी पुष्पलता जोशी ने कुमाऊंनी ऐपण कला प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीनों शिक्षिकाओं की शानदार सफलता पर स्कूल की प्रिंसिपल रचना अग्रवाल ने खुशी व्यक्त की। साथ ही मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तीनों शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं दी।