जीजीआईसी ऋषिकेश की इंटर और हाई स्कूल बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि घोषित

ऋषिकेश। राजकीय बालिका इंटर कालेज, ऋषिकेश की इंटरमीडिएट और हाई स्कूल बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई हैं। इंटर की प्रयोगोगात्मक परीक्षा एक फरवरी से आठ फरवरी और स्कूल में 13 फरवरी से 16 फरवरी तक विभिन्न विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं हांगी।
स्कूल की प्रिंसिपल दीना राणा ने उक्त जानकारी दी। बताया कि इंटरमीडियट बोर्ड की विभिन्न विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा एक फरवरी से आठ फरवरी के बीच संपन्न होंगी।
इसके अलावा हाई स्कूल की गणित/ गृहविज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा 13 फरवरी, विज्ञान की 14 फरवरी, सामाजिक विज्ञान की 15 फरवरी और रंजन कला/ संगत की प्रयोगात्मक परीक्षा 16 फरवरी को होगी। उन्होंने छात्राओं को निर्देशित किया कि प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए स्कूल और विषय अध्यापिका के संपर्क में रहें।