जीजीआईसी ऋषिकेश का सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ऋषिकेश की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शुरू शुरू हो गया। सात दिवसीय शिविर में स्वयं सेवी छात्राएं जन जागरूकता से संबंधित कार्यों को अंजाम देंगी।
गुरूवार को जीजीआईसी, ऋषिकेश की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल, देहरादून रोड पर शुरू हो गया। पार्षद देवेंद्र प्रजापति, समाज सेवी राजीव खुराना और प्रिंसिपल दीना राणा ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
इस मौके पर पार्षद देवेंद्र प्रजापति ने एनएसएस से संबंधित अपने अनुभव साझा किए। प्रिंसिपल दीना राणा ने कहा कि एनएसएस छात्राओं को समाज की विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़ने, उन्हें महसूस करने का मौका मुहैया कराता है। उन्होंने कहा कि शिविर की सार्थकता को बनाए रखने के लिए इसमें अनुशासन का बड़ा रोल है।
कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती गीता यादव ने सात दिवसीय शिविर के तहत होने वाले कार्यक्रमां के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सभी अतिथियों का भी आभार प्रकट किया। इस मौके पर संजय गौड़, सुल्ताना जेहरा, श्रीमती उमा पाटनी, पुष्पलता जोशी, श्रीमती साधना सिंघल, श्रीमती सुनीता रावत, मनोहर लाल कपरूवान, दिलीप सिंह बिष्ट, भगवती प्रसाद रतूड़ी आदि मौजूद थे।