जीजीआईसी राजपुर रोड में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व

जीजीआईसी राजपुर रोड में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व
Spread the love

शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने रोपा पौधा

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून में उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राज्य के शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने पौधा रोपा और छात्राओं को आदर्श पर्यावरण के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए प्रेरित किया।

शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजपुर रोड में आयोजिज हरेला पर्व में शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकित की। इस मौके पर शिक्षा मंत्री समेत तमाम अन्य अतिथियों ने स्कूल परिसर में पौधा रोपा।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री द्वारा हरेला पर्व का महत्व बताते हुए प्रत्येक छात्रा को वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित किया। बताया कि किस प्रकार से तेजी से छीज रही आदर्श पर्यावरणीय परिस्थिति को संरक्षित किया जा सकता है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि राजकुमार पुरोहित, मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती डीईओ माध्यमिक सुदर्शन सिंह बिष्ट का विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमलता बौडाई तुलसी का पौधा भेंटकर स्वागत किया।

छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ अतिथियों का स्वागत किया। साथ सांस्कृति प्रस्तुति और योग कौशल का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर इको क्लब प्रभारी श्रीमती रितु मलिक द्वारा प्रत्येक अतिथि और शिक्षकों के द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली गई।

श्रीमती प्रेमलता रावत द्वारा आकर्षक रंगोली छात्राओं की मदद से बनवाई गई। मंच संचालन श्रीमती प्रभा त्यागी साथ में कुमारी सरस्वती कक्षा 10 एवं कुमारी अपूर्वा कक्षा 9के द्वारा कार्यक्रम को रोचक बनाया गया। इस कार्यक्रम में समस्त शिक्षिकाओं ,कर्मचारियों व छात्राओं ने भरपूर सहयोग प्रदान किया ।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *