पूर्व सहायक समाज कल्याण अधिकारी नोएडा से गिरफ्तार
हरिद्वार। एसआईटी ने करोड़ों की छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपित और भ्रष्टाचार के मुकदमे में फरार चल रहे हरिद्वार के पूर्व सहायक समाज कल्याण अधिकारी सोमप्रकाश को नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ सिडकुल थाने में 7 मुकदमे दर्ज है। कुछ दिन पहले ही आरोपी पर भ्रष्टाचार में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद एसआईटी ने आरोपी को नोटिस जारी कर तलब किया था। लेकिन आरोपी एसआईटी के सामने आने से बचता रहा। एसआईटी ने आरोपी के कई ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान आरोपी नोएडा स्थित घर में मिला। एसआईटी ने आरोपी को गिरफ्तार कर हरिद्वार लाया। जहां आरोपी से पूछताछ चल रही है। आज ही आरोपी को एसआईटी कोर्ट में पेश करेगी। इस मामले में 7 कॉलेज संचालकों के खिलाफ एसआईटी कोर्ट में चार्जशीट दर्ज करा चुकी है।