उत्तराखंड में तीन घंटे में दो बार भूकंप के झटके, लोग दहशत में
ऋषिकेश। उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में तीन घंटे के भीतर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। लगातार आ रहे भूकंप से लोग दहशत में हैं।
शनिवार को शात चार बजकर 25 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्क्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई। बताया जा रहा है कि इसका केंद्र ऋषिकेश के आस-पास था। इसके बाद शाम करीब सात बजकर 58 मिनट पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
राज्य के ऋषिकेश समेत विभिन्न क्षेत्रों से दिन भर में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए जाने की सूचनाएं मिल रही हैं। इससे पूर्व छह नवंबर को भी भूकंप आया था।
इस तरह से लगातार आ रहे भूकंप से लोग दहशत में हैं। बहरहाल, कहीं से किसी प्रकार की जनहानि या किसी अन्य प्रकार की हानि की सूचना नहीं है।