ब्लॉक स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता में भोजन माता सीमा प्रथम
तीर्थ चेतना न्यूज
द्वारीखाल। ब्लॉक स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, तोली की भोजन माता सीमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मंगलवार को बीआरसी कीर्तिखाल में प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत आयोजित ब्लॉक स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता में संकुल केंद्रों स्कूलों में तैनात भोजन माताओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता उददेश्य भोजन माताओं को स्थानीय व्यंजन पकाने हेतु प्रोत्साहित करना है।
बहरहाल, प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, तोली की भोजना माता श्रीमती सीमा ने प्रथम, जीपीएस, गुमखाल की श्रीमती सुलोचना देवी ने द्वितीय और जीपीएस जुयालगांव की विंदेश्वरी देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जीआईसी कीर्तिखाल के प्रिंसिपल मोहन सिंह रावत, गृह विज्ञान की शिक्षिका पूनम शर्मा, श्रीमती प्रतिमा बहुगुणा, शिन्नी देवी, सोनली और सोनम ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई।
खंड शिक्षाधिकारी डा. सुरेंद्र सिंह नेगी और जीआईसी कीर्तिखाल के प्रिंसिपल मोहन सिंह रावत ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही भोजन माताओं को क्रमशः 1500,1000 और 500 का पुरस्कार, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम का संचालन मानवी कोटनाला ने किया।