डीएम टिहरी पहुंचे आंदोलनरत तल्ला उप्पू डूब क्षेत्र के लोगों के बीच, दिया आश्वासन

डीएम टिहरी पहुंचे आंदोलनरत तल्ला उप्पू डूब क्षेत्र के लोगों के बीच, दिया आश्वासन
Spread the love

राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र को भेजा जाएगा प्रस्ताव

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। ग्राम सभा तल्ला उप्पू के ग्रामीणों की मांग पर जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर संबंधित मांग का प्रस्ताव  केंद्र सरकार को भेजने का आश्वासन दिया। इस पर अभी तक हुए कार्य की जानकारी भी आंदोलनकारियों को दी। 

उल्लेखनी है गांव के लोग विस्थापन को लेकर 53 दिनों से आंदोलनरत है। शनिवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा ग्राम सभा तल्ला उप्पू पहुंचकर डूब क्षेत्र की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पुनर्वास संघर्ष समिति के सदस्यों की मांग पर सकारात्मक समाधान का विश्वास दिलाते हुए सदस्यों को हड़ताल से उठाया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम सभा तल्ला उप्पू के विस्थापन को लेकर 2019 में केन्द्र सरकार को पत्र प्रेषित किया गया था, जिसमें कुछ आपत्तियां लगी थी। कहा कि ग्राम सभा तल्ला उप्पू के विस्थापन की मांग को कल शुक्रवार को जिला कार्यालय नई टिहरी में मा. मंत्री लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, धर्मस्व व संस्कृति, ग्रामीण निर्माण, पंचायती राज, जलागम प्रबन्धन, बाढ़ नियंत्रण एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं, उत्तराखण्ड सरकार सतपाल महाराज की बैठक में भी रखा गया है।

मंत्री के द्वारा ग्राम सभा तल्ला उप्पू के विस्थापन को लेकर जल्द ही केन्द्र सरकार में प्रस्तावित कर शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया गया है। कहा कि ग्राम सभा तल्लू उप्पू की सिंचित भूमि डूब क्षेत्र में आने के कारण विशेष ग्राम केस में प्रस्तावित करते हुए पात्रता निर्धारित करने हेतु सर्वे कर सूची तैयार की जायेगी तथा मा. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज जी के माध्यम से केन्द्र सरकार में रखकर सकारात्मक समाधान किया जाएगा, जिसके लिए कुछ समय मांगा गया। कहा कि पुर्नवास कार्यालय द्वारा जो भी कार्यवाही की जायेगी, कृत कार्यवाही की सूचना प्रधान जी को उपलब्ध करा दी जायेगी।

इस मौके पर एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, अधीक्षण अभियन्ता आर.के. गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता डी.एस. नेगी, वरिष्ठ भाजपा नेता खेम सिंह चैहान, प्रधान सुशीला चैहान सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *