डिवाइन लाइट स्कूल जगजीतपुर का एनएसएस शिविर संपन्न

डिवाइन लाइट स्कूल जगजीतपुर का एनएसएस शिविर संपन्न
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

हरिद्वार। डिवाइन लाइट स्कूल, जगजीतपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सात दिवसीय शिविर स्वयं सेवियों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ संपन्न हो गया।

समापन कार्यक्रम में एनएसएस के जिला समन्वयक डा. एसपी सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इसके अलावा उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी बहादराबाद डॉ० रतनलाल कौशिक , डिवाइन लाइट स्कूल के निदेशक लक्ष्मीकांत सैनी, ग्राम प्रधान जूनियर हाई स्कूल जट बहादरपुर की प्रधानाचार्या चांदनी सैनी भी इस मौके पर मौजूद रही।

मुख्य अतिथि ने शिविर के तहत आयोजित कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम अधिकारी इंद्रदेई बिष्ट तथा सहायक अध्यापिका कविता नेगी ने सात दिवसीय विशेष शिविर की आख्या प्रस्तुत की। साथ ही शिविर को सफल बनाने में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर स्वयं सेवियों ने अतिथियों के सम्मुख शिविर के अनुभव साझा किए। साथ ही शिविर के अनुभवां को जीवन में उतारकर समाज की बेहतरी के लिए काम करने की बात कही।

शिविर के समापन में विद्यालय के निदेशक लक्ष्मीकांत सैनी ने कहा कि एनएसएस छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बौद्धिक विकास के साथ-साथ रचनात्मक कार्यों से जोड़ता है। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा समाज सेवा के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व का विकास किया जाता है तथा उनको राष्ट्रसेवा व सहभागिता के लिए प्रेरणा दी जाती है।

कार्यक्रम में सहयोगी युवराज जोशी जी ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। एनएसएस कैंप कमांडर राघव बंसल, सुनीता शर्मा तथा स्वयंसेवक अभय विश्नोई, अभिराम, नमन, ज्योति, गुनगुन, अनमोल आदि सभी स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाई।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *