डायट टिहरी में अध्यापक एवं विद्यार्थी कला प्रतिभा प्रतियोगिता

डायट टिहरी में अध्यापक एवं विद्यार्थी कला प्रतिभा प्रतियोगिता
Spread the love

विद्यार्थियों ने मुखौटा कला और शिक्षकों ने पोस्टर चित्रांकन में दिखाई मेधा

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नई टिहरी में जिला स्तरीय अध्यापक एवं विद्यार्थी कला प्रतिभा प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने मुखौटा और शिक्षकों ने पोस्टर चित्रांकन में दिखाई मेधा का प्रदर्शन किया।

प्रथम चरण में ब्लॉक स्तर पर हुई प्रतियोगिता में अव्वल रहे विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मंगलवार को डायट में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत की। जिला स्तर पर प्रतियोगिता में कला की चार विधाओं को रखा गया है। विद्यार्थियों हेतु मुखौटा कला में जानवर का मुखौटा एवं शिक्षकों हेतु पोस्टर चित्रांकन में वन संरक्षण, लघु चित्रकला में रथ पर कृष्ण एवं अर्जुन, लोक चित्रकला में दीपावली पर चित्रांकन किया गया।

मुखौटा कला में जीजीआईसी किनकिलेश्वर की किरन और जीआईसी केमर में अभिनव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जीजीआईसी थत्यूड़ की इशिका ने क्ष्दि्वतीय और जीआईसी केमर की प्राची कंडवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पोस्टर चित्रांकन में अजय जोशी अ॰उ॰रा॰आ॰इ॰का॰पौड़ीखाल ने प्रथम, लघु चित्रकला में संजय कुमार राजकीय बाण्डा प्रथम/ किरनकठैत राजकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय चौंरीखाल द्वितीय/संध्या राणा राजकीय इण्टरकॉलेज रणसोलीधार ने तृतीय तथा लोक चित्रकला पुष्पा पठोई राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज थत्यूड़ प्रथम/राधा राजकीय उच्चतर माध्य मिक विद्यालय कौशल द्वितीय/जय सिंह चोपरियाल राजकीय इण्टर कॉलेज घुमेटीधार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सभी विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त अध्यापक एवं छात्र प्रतिभागी राज्य स्तर परप्रतिभाग करेंगे। साथ ही डायट, नई टिहरी में पांच दिवसीय ढोल-दमाउ और मसकबीन प्रशिक्षण भी सम्पन्न कराया जा रहा है। जिसमें विशेषज्ञ उत्तम दास, राम दास तथा प्रवीण कुमार द्वारा डी॰एल॰एड॰ प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रतियोगिता में कला अध्यापक उजमा कॉन्वेंट स्कूल नई टिहरी, संगीता केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी एवं उमा पटेल सेंट एंथेनी पब्लिक स्कूल बौराड़ी द्वारा निर्णायक के रूप में मौजूद थी।

दोनों प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करते हुए श्री राजेन्द्र प्रसाद डंडरियाल, प्राचार्य, डायट, नई टिहरी द्वारा किया गया। कला प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्राचार्य द्वारा छात्र तथा अध्यापकों की कला की प्रशंसा करते हुए अपनी इस क्रिएटिविटी को बनाये रख कर अन्य छात्र तथा अध्यापकों तक पहुंचाने हेतु कहा गया।

इस मौके पर श्रीमती अंजना सजवाण, श्रीमती सीमा शर्मा, नरेश चन्द कुमांई, विनोद प्रसाद पेटवाल, डॉ॰ वीर सिंह रावत, श्रीमती मीनाक्षी त्यागी, डॉ॰मनवीर सिंह नेगी, श्रीमती सुषमा महर, डॉ॰ सुमन नेगी, देवेन्द्र सिंह भण्डारी, श्रीमती सरिता असवाल, जितेन्द्र सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *