श्रीनगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट, चड़ीगांव, पौड़ी ने जिला स्तरीय संगीत एवं कला प्रतिभाग प्रतियोगिता में अव्वल रहे शिक्षकों को सम्मानित किया।
शुक्रवार को डायट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में प्रतियोगिता की विभिन्न विधाओं में जनपद स्तर पर अव्वल रहे शिक्षकों को सम्मानित किय गया। इस मौके पर डायक के प्राचार्य डा. महावीर कलेठा ने अव्वल रहे कुछ शिक्षकों के मंडल स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन की सरहाना की।
कार्यक्रम का समन्वयक जगमोहन सिंह कठैत ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता के परिणाम समेत अन्य विषयों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर शिक्षक हर्षवर्द्धन, विक्रम भारती, धर्मेंद्र चौहान, ने प्रथम, प्रताप सिंह लता तिवारी, आरती शाह, दिनेश चंद्र पाठक, हिमांशु जोशी, श्रीमती ज्योति, दीपक रौतेला, दीप्ति रावत, संजय कुमार, लता जदली, इस मौके पर विजय प्रसाद सेमवाल, श्रीमती अनुजा मैठाणी, श्रीमती रेनू चमियाल आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन डा. जगमोहन पुंडीर ने किया। इस मौके पर विमला प्रसाद ममगाईं, श्रीमती रेनू, श्रीमती संगीता डोभाल, श्रीमनी नीलिमा शर्मा, शकुंतला भंडारी, डा. अरविंद आदि मौजूद थे।