डायट गौचर में टीएलएम डे के साथ शुरू हुआ शिक्षा सप्ताह

डायट गौचर में टीएलएम डे के साथ शुरू हुआ शिक्षा सप्ताह
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर ( चमोली) में शिक्षण सप्ताह का टीचिंग लर्निंग मैटेरियल डे के साथ शुभारंभ हो गया।

उल्लेखनीय है कि राज्य भर के स्कूलों में एनईपी 2020 के चार साल पूरे होने पर राष्ट्रीय शिक्षा योजना की उपलब्धियां को जनसामान्य के बीच साझा करने के उददेश्य से शिक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।

सोमवार को डायट गौचर में प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा शिक्षण सप्ताह के प्रथम दिवस ’टीचिंग लर्निंग मैटेरियल डे’ का शुभारंभ किया गया। इसमें प्रशिक्षुओं द्वारा सदनवार टीचिंग लर्निंग मैटेरियल बनाए गए और इनका प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रशिक्षुओं द्वारा भाषा, विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान से संबंधित विभिन्न शिक्षण सहायक सामग्रियों का निर्माण किया गया।
प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा इनका अवलोकन किया गया और टीचिंग लर्निंग मैटेरियल के महत्व को भी रेखांकित किया। प्रथम दिवस के का कार्यक्रम बीरेंद्र सिंह कठैत और दिगपाल रावत के निर्देशन में संपन्न हुआ जिसमें शिक्षण सामग्री बनाने और उसकी उपयोगिता पर प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन किया गया।

कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में एफएलएन और निपुण भारत मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु लाभार्थियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें गणित क्लब द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और कहानी के माध्यम से भाषा विकास की उपयोगिता पर को रेखांकित किया जाएगा।

द्वितीय दिवस के कार्यक्रम डॉक्टर गजपाल राज और सेवारत विभाग के विभागाध्यक्ष गोपाल कपरूवान के निर्देशन में संपन्न होंगे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *