तेज गति से चल रही बस ने ली देवप्रयाग की होनहार बेटी की जान
तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। तेज रफतार बस ने होनहार बेटी नंदिनी कोटियाल की जाने ले ली। होनहार बेटी नंदनी कोटियाल हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की रिसर्च स्कॉलर्स छात्रा थी।
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में रिसर्च स्कॉलर्स नंदिनी कोटियाल सोमवार सुबह स्कूटी से श्रीनगर की ओर जा रही थी। बदरीनाथ हाइवे पर मलेथा के पास पीछे से तेज रफतार बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर से नंदनी की मौके पर ही मौत हो गई।
इसकी सूचना मिलते ही देवप्रयाग में होनहार बेटी के घर में कोहराम मच गया। नंदनी के पिता डा. शैलेंद्र नारायाण कोटियाल संस्कृत संस्थान में प्राध्यापक हैं। इस घटना से रफतार के लिए बदनाम निजी मोटर कंपनियों की कुछ सेवाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं।