कांग्रेसियों ने फूंका नगर विकास मंत्री अग्रवाल का पुतला

कांग्रेसियों ने फूंका नगर विकास मंत्री अग्रवाल का पुतला
Spread the love

विपक्ष के नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाने का लगाया आरोप

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। राज्य के नगर विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर विपक्ष के नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने उनका पुतला फूंका।

सोमवार को पार्टी के रेलवे रोड स्थित कार्यालय में जुटे कांग्रेसियों ने नगर विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बैसाख सिंह व चंदन पंवार ने कहा की सत्ताधारी लोग विपक्ष के ऊपर झूठे मुकदमे करवाने का काम कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के ऊपर भी उत्तराखंड सरकार में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा झूठे मुकदमे कराए गए हैं। इसकी पूरी महानगर कांग्रेस घोर निंदा करते हैं। सवाल उठाया कि अगर विपक्षी आम जनता की आवाज उठाने का काम नहीं करेगी तो कौन करेगा ।

कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में सरकारी कामों पर धांधलें बाजी की जा रही है। लगातार कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व पूरी कांग्रेस आवाज उठाने का काम कर रही है तो सरकार द्वारा उनके ऊपर झूठे मुकदमे कर दिए जाते हैं लेकिन इससे कांग्रेस नेता व कांग्रेस कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है क्योंकि हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा कहा हैं डरो मत ठीक उसी प्रकार पूरी कांग्रेस जनता की आवाज उठाने के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार हैं चाहे फिर यह सत्ताधारी लोग कितने भी झूठे मुकदमे हमारे ऊपर कर लें।

नि० पार्षद राधा रामोला व पूर्व महिला महानगर अध्यक्ष मधु जोशी ने कहा कि यह जो कृत्य कांग्रेस नेता के साथ सरकार में बैठे मंत्री द्वारा किया गया है उसकी महिला कांग्रेस घोर निंदा करती है और लगातार हमारे कांग्रेस नेताओं के ऊपर ऐसे झूठे मुकदमे किए गए हैं लेकिन कांग्रेस के हर एक कार्यकर्ता आमजन की आवाज उठाने का काम करेगी और जो भी धंधे बाजी इन सरकार में बैठे मंत्रियों द्वारा व उनके राज दरबारों द्वारा किया गया है उसको उजागर करने का काम करेगी ताकि जो सरकार आमजन की कमाई से टैक्स लेने का काम करती है उसका सदुपयोग किया जाए और ऐसे झूठे मुकदमे कितने भी हो जाए हमारे कांग्रेस नेताओं के ऊपर हम डरने वाले नहीं हैं।

मौके पर महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह, शैलेंद्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्र, राजेंद्र कोठारी, ऋषि सिंघल, मधु जोशी, सरोज देवराड़ी, निवर्तमान पार्षद राधा रमोला, भगवान पंवार, देवेंद्र प्रजापति, मधु मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, राजेंद्र कोठारी, हरी सिंह नेगी, मुकेश जाटव, जतिन जाटव, प्रवीण जाटव, यूथ विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, सौरभ वर्मा, तरुण त्यागी, गौरव यादव, संजय शर्मा, कार्तिक कुशवाह, आशीष, गौरव जोशी, विशाल भारती, निशांत बागड़ी, लक्की रावत, हिमांशु कश्यप, अभिषेक राणा, अनमोल तड़ियाल, अजय खरोला, रवि चौहान, अखिल रावत, निखिल रावत, गौरव चौहान, आर्यन भारती, विपिन पयाल, सौरभ,, आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *