कर्नल अजय कोठियाल ने की नरेंद्र महिला विद्यालय की छात्राओं की हौसलाफजाई
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। कर्नल अजय कोठियाल ने नरेंद्र महिला विद्यालय, भागीरथी पुरम की छात्राओं की हौसलाफजाई की। स्कूल की शिक्षिकाओं के स्तर से छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए हो रहे प्रयासों की सराहना की।
शुक्रवार को कर्नल अजय कोठियाल नरेंद्र महिला विद्यालय, भागीरथी पुरम में थे। उनके स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल अराधना कुकरेती समेत अन्य शिक्षिकाओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर कर्नल कोठियाल छात्राओं से रूबरू हुए। उन्होंने आगे बढ़ने के लिए छात्राओं की हौसलाफजाई की।
उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विभिन्न क्षेत्रों में नाम कर चुकी बेटियों के उदाहरण दिए। कहा कि हर बेटी ऐसा कर सकती है। कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में स्वयं को साबित कर रही हैं। उन्होंने अपने तमाम अनुभवन भी साझा किए।
उन्होंने स्कूल में छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षिकाओं के स्तर से हो रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने भरोसा दिया कि स्कूल में बेहतर संसाधन के लिए वो सक्षम स्तर तक बात पहुंचाएंगे।
इस मौके पर अराधना कुकरेती, मंजू किरण, अलका कठैत, पार्वती बिष्ट, सुनीता पंवार, आशा रावत, शशिबाला सेमवाल, सुमन रूपेड़ आदि मौजूद थे।