गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चिन्यालीसौड़ के छात्रों ने जाना नेट बैंकिंग के बारे में
तीर्थ चेतना न्यूज
चिन्यालीसौड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ के छात्र/छात्राओं को नेट बैंकिंग के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही इसके लिए जरूरी सवधानियों के बारे में भी बताया गया।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ की एनएसएस इकाई के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक चिन्यालीसौड़ के सहयोग द्वारा छात्र-छात्राओं को बैंकिंग संबंधी जानकारी प्रदान की एवं जीरो बैलेंस पर अकाउंट खुलवाये गये।
एस0बी0आई0 बैंक चिन्यालीसौड़ के सेवा प्रबंधक रमेश चंद रमोला जी ने छात्र-छात्राओं को बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया जिसमें इंटरनेट बैंकिंग, योनो एसबीआई एप के बारे में विस्तार से बताकर उसके लाभ भी बताये कि किस प्रकार आप योनो एप से बिना बैंक में आए हुए कहीं भी बैंक से जुड़ी सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। इसके पश्चात उन्होंने छात्र-छात्राओं के जीरो बैलेंस पर अकाउंट खोले और उसके लाभ बताए।
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. प्रभात द्विवेदी ने कहा कि आज के वर्तमान समय में प्रत्येक छात्र छात्राओं को बैंक से जुड़ी जानकारी होना आवश्यक है। इस अवसर पर एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 कृष्णा डबराल ,एन0एस0एस0 कार्यक्रम संयोजक डॉ0अशोक कुमार अग्रवाल,डॉ0 बृजेश चौहान , प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।