कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विभाग में हुए तबादलों पर फिर लगी रोक
कर विभाग में धारा 27 के तहत ऑफ लाइन हुए थे तबादले
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राज्य के वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विभाग में हुए कर्मचारियों के तबादले पर शासन ने एक बार फिर रोक लगा दी है। इसको लेकर तमाम प्रकार की राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
उल्लेखनीय है सितंबर में शहरी विकास विकास विभाग में हुए तबादलों पर शासन ने रोक लगा दी थी। एक बार फिर से ऐसा ही कुछ कर विभाग में हुआ है। धारा 27 के तहत हुए तबादलों की सूची जारी होते ही कर आयुक्त डा. अहमद इकबाल ने इस पर रोक लगा दी।
इन तबादलों को लेकर कर्मचारी भी सवाल खड़े कर रहे थे। दरअसल, विभाग में ऑनलाइल तबादले होते हैं। इस बार ऑफलाइन तरीके से तबादले किए गए। बहरहाल, तबादलों के निरस्त किए जाने को लेकर राजनीतिक चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं।
चर्चा है कि धारा 27 के तहत हुए तबादलों की फाइल जरूर उच्च स्तर के अनुमोदन के बाद क्लीयर हुई होगी। इसके बाद भी तबादलों पर रोक लगना काफी कुछ बयां करता है। इसको लेकर जितने मुंह उतनी बातें होने लगी हैं।