स्कूली शिक्षकों के बंपर तबादले

देहरादून। शासन ने स्कूली शिक्षकों के बंपर तबादले किए हैं। सभी तबादले वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम, 2017 की धारा 27 के तहत किए गए हैं। तबादला पाए शिक्षकों के जल्द नई तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने कार्मिकों के तबादले का शून्य सत्र घोषित किया था। हलांकि अटैचमेंट का क्रम पूरी वर्ष बदस्तूर जारी रहा। बहरहाल, चुनाव से ठीक पहले सरकार ने वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम, 2017 की धारा 27 के तहत प्रिंसिपल/हेडमास्टर/प्रवक्ता और एलटी शिक्षकों के बंपर तबादले किए हैं।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में उक्त तबादलों पर मुहर लगाई गई। गुरूवार देर शाम इसकी सूची भी जारी कर दी गई है। जारी सूची के मुताबिक विभिन्न वजहों के आधार पर सरकार ने करीब 260 शिक्षक/शिक्षिकाओं के तबादले किए है।