भाजपा स्थापना दिवस और सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी

भाजपा स्थापना दिवस और सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी
Spread the love

ऋषिकेश जिले के मंडल प्रभारियों की बैठक में दिए गए निर्देश

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। भाजपा के स्थापना दिवस और सात अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलने वाले सेवा सप्ताह की तैयारियों को लेकर आयोजित ऋषिकेश जिले के मंडल प्रभारियों की बैठक में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।

भाजपा की जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली ने उक्त जानकारी दी। बताया कि भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय ऋषिकेश में समस्त मंडल प्रभारियों की आवश्यक बैठक आहूत की गई ।

बैठक में छह अप्रैल को स्थापना दिवस को भव्य रुप से मनाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई । साथ ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा सामाजिक न्याय व सेवा सप्ताह के अंतर्गत 7 तारीख से 14 तारीख तक होने वाले कार्यक्रमो की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई । जिसमें 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले के जन्मदिवस पर ओबीसी मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी।

इसी प्रकार 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा प्रत्येक शक्ति केंद्र स्तर पर विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी।जिसमें बाबा साहब अंबेडकर के जीवन चरित्र पर चर्चा की जाएगी। साथ ही विभिन्न स्थानों पर जहां बाबा साहब अंबेडकर की मूर्तियां स्थापित हैं वहां पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जायेगा व बाबा साहब की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। इस संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में चर्चा आज सभी पदाधिकारियों के साथ बैठकर संपन्न हुई ।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने कहा कि सभी कार्य क्रम शीर्ष नेतृत्व द्वारा निर्देशित किये गए है । जो कि हमें उन महापुरुषो को आदर व सम्मान देने का सुअवसर प्रदान करते है जो हमारे मार्गदर्शक व आदरणीय रहे है।इसलिए सभी कार्य कर्ताओ द्वारा इन कार्यक्रमों को पूरी श्रधा व निष्ठा के साथ आयोजित करना चाहिए ।

बैठक का संचालन महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल द्वारा किया गया।मुख्य वक्ता के रूप में जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । इस अवसर पर सामाजिक न्याय सेवा सप्ताह के जिला संयोजक राजेश जुगलान इसके अलावा जिला उपाध्यक्ष राज कुमार राज, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रभान , अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष रामकिशन , अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सतीश सिंह, प्रभारी दिनेश सती, दिनेश सजवान दीवान सिंह रावत, विनय कंडवाल, उषा कोठारी, पुष्पा ध्यानी , सुभाष रावत आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *