ज्ूहा. शिक्षक संगठन बीरोंखाल के गौड़ अध्यक्ष और सोनी मंत्री बनें
पौड़ी। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन की बीरोंखाल ब्लॉक की नई कार्यकारिणी के चुनाव में धर्मानंद गौड़ अध्यक्ष और दिनेश सोनी मंत्री चुने गए।
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन जनपद पौड़ी की ब्लाक कार्यकारिणी बीरोंखाल का त्रैवार्षिक अधिवेशन व शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी संपन्न हो गई। बुधवार को बीआरसी, बीरोंखाल में डिप्टी ईओ के प्रतिनिधि बिशम्बर दत लखेड़ा, जिलाध्यक्ष जय चन्द्र आर्य, जिला मंत्री मुकेश काला, मनमोहन चौहान, जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदर्शन सिंह बिष्ट,हुकम सिंह, बाल गोबिन्द गुप्ता,्र्र द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
ब्लाक कार्यकारिणी द्वारा ब्लॉक के जूनियर विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा विद्यालयों मै उत्कृष्ट कार्य किये जाने हेतु सम्मानित किया गया। इस मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक मनमोहन चौहान हुकम सिंह की देखरेख में चुनाव संपन्न कराया गया।
अध्यक्ष पद पर धर्मानन्द गौड , वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाल गोबिन्द गुप्ता, मंत्री पद पर दिनेश सोनी, बरिष्ठ सयुक्त मत्रीं पद पर आशीष पुण्डीर और कोषाध्यक्ष पद पर जगदम्बा ढौडिपाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
सभी विजयी प्रत्याशियों को जिला मंत्री मुकेश काला द्वारा संघ संविधान के अन्तर्गत शपथ दिलाई गई।निर्वाचित कार्यकारिणी और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई और शुभकामनायें।
इस मौके पर महेशानन्द भारती, कैलाश थपलियाल, दीवान सिहं,शिवदयाल शैलज , सुन्दर लाल जोशी कैलाश थपलियाल,आशाराम राठौर, अरुण रावत ,आदि ने विचार व्यक्त किये।