माफिया अतीक अहमद की भाई समेत हत्या
पुलिस अभिरक्षा में स्वास्थ्य जांच को जाते वक्त मारी गई गोली
तीर्थ चेतना न्यूज
प्रयागराज। पुलिस अभिरक्षा में स्वास्थ्य जांच को जाते वक्त माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन हमालावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
शनिवार देर रात उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की काल्विन हॉस्पिटल में एक के बाद एक गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना उस वक्त हुई जब पुलिस दोनों का मेडिकल कराने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंची थी।
दोनों को पांच दिनों की रिमांड पर लाया गया था। इसी दौरान पुलिस सुरक्षा घेरे में घुसकर तीन हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की। अंधाधुंध गोलीबारी से मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई। गोली लगते ही अतीक और अशरद मौके पर ढेर हो गए।
घटना से राजधानी लखनउ में हड़कंप मंच गया। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। सीएम योगी ने अपने शासकीय आवास में उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए और घटना की पूरी जानकारी ली। सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया गया है।