हाइब्रिड मोड में चलेंगे अटल उत्कृष्ट विद्यालय
एक साथ पढ़ेंगे सीबीएसई और राज्य बोर्ड के छात्र/छात्राएं
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में पढ़ते हुए 2022 की 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्र/छात्राओं के लिए शिक्षा विभाग ने अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को हाइब्रिड बना दिया है। इन स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड और राज्य बोर्ड की कक्षाएं एक साथ चलेंगी। यानि उक्त स्कूलों का अभी राज्य बोर्ड से रिश्ता बना रहेगा।
उल्लेखनीय है अटल उत्कृष्ट विद्यालय इस सत्र से पूरी तरह से सीबीएसई के हवाले होंगे। ऐसे में 2022 में फेल हुए छात्र/छात्राओं के एडमिशन को लेकर आ रही मुश्किल को शिक्षा विभाग ने आसान कर दिया। विभाग ने मुख्य शिक्षाधिकारियों को भेजे पत्र में स्पष्ट किया है कि फेल छात्रों को अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में ही राज्य बोर्ड के तहत एडमिशन सुनिश्चित किया जाए।
इस तरह से राज्य के अटल उत्कृष्ट विद्यालय हाइब्रिड मोड में आ गए हैं। इन स्कूलों में भाजपा सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट सीबीएसई और राज्य बोर्ड की पढ़ाई एक साथ चलेगी। ये अपनी तरह का मामला होगा और स्कूली शिक्षा में नया अनुभव भी।
अटल उत्कृष्ट स्कूलों के प्रिंसिपल और शिक्षक इस स्थिति को कैसे मैनेज करेगे ये देखने वाली बात होगी। बहरहाल, स्कूली शिक्षा विभाग के इस निर्णरू से अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को राज्य शिक्षा बोर्ड से रिश्ता बना रहेगा।
ये बात अलग है कि इन स्कूलों में रसूख केंद्रीय विद्यालय जैसा बनाने की तैयारी है। इसके पीछे विभाग ने तर्क दिए हैं कि राज्य शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई का पाठयक्रम एक जैसा है। दोनों बोर्ड में एनसीसीईआरटी की पाठय पुस्तक ही लागू हैं।