पेट्रोलियम मंत्रालय के सौजन्य से हो आस्थापथ के सौंदर्यीकरण कार्यों का नि. मेयर ने किया निरीक्षण

पेट्रोलियम मंत्रालय के सौजन्य से हो आस्थापथ  के सौंदर्यीकरण कार्यों का नि. मेयर ने किया निरीक्षण
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा कराए जा रहे आस्था पथ के सौंदर्यीकरण कार्य को नि. मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यदायी संस्था से आस्था पथ पर सीसी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है नगर निगम की नि. मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं के प्रयासों के फलस्वरूप केंद्र के शहरी और पेट्रोलियम मंत्रालय ने तीर्थनगरी ऋषिकेश में विभिन्न कार्यों के लिए 21 करोड़ आवंटित किए हैं। इसी के तहत केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा इन दिनों आस्था पथ के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है।

गुरूवार को नगर निगम की नि. मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने कार्यकर्ताओं के साथ सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने गुणवत्तापूर्ण तरीकों के साथ तमाम कार्य पूर्ण कराये जाने के साथ तमाम सौंदर्यीकरण कार्यों को असमाजिक तत्वों से बचाये रखने के लिए सम्पूर्ण आस्थापथ क्षेत्र में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के लिए भी कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया।

श्रीमती ममगाईं ने बताया कि केन्द्रीय शहरी एवं पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के सहयोग से ट्रिपल इंजन की सरकार द्वारा योग नगरी के विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तकरीबन 21 करोड़ रूपये की धनराशि से विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

इन सौंदर्यीकरण कार्यों के पूर्ण होने के बाद तीर्थ नगरी का एक नया स्वरूप निखर कर सामने आयेगा।इस दौरान चेतन शर्मा, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, विजय बडोनी, विवेक गोस्वामी, हैप्पी सेमवाल, अजय कालड़ा, भूपेंद्र राणा, नीरज कुशवाहा, राहुल पाल आदि मोजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *