सुभाष इंटर कालेज थौलधार का एनएसएस शिविर
थौलधार। सुभाष इंटर कालेज, थौलधार का एनएसएस शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेवियों ने शिविर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। बौधिक सत्र में हर दिन विषय विशेषज्ञ शिविर में शिरकत कर रहे हैं।
शिविर के तीसरे दिन परियोजना सत्र में स्वयंसेवकों ने ग्राम वण्ड वाल गांव के राजीव गांधी सेवा केन्द्र के आंगन, रास्ते एवं ग्वालीखाल से थौलधार जाने वाली सड़क मार्ग में झाडी़ -कटान व गड्डे भरने का कार्य किया एवं थौलधार के मुख्य बाजार में सफाई अभियान चलाया।
स्वयं सेवियों के स्तर से चलाए जा रहे जन जागरूकता का क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सराहना कर रहे है। शनिवार को ग्राम प्रधान श्रीमती जमनोत्री देवी प्रधान ग्राम सभा कोट, श्री सुभाष दास प्रधान ग्राम सभा वण्डवाल गॉव का सहयोग एवं क्षेत्र पंचायत बरवाल गॉव श्रीमती उमा भट्ट व क्षेत्र पंचायत कोट श्रीमती स्मिता राणा का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य वी०पी० डोभाल जी भी नित्य शिविर स्थल पर पहुँच कर स्वयंसेवकों का मार्ग दर्शन करतें हैं। शिविर का विधिवत संचालन कार्यक्रम अधिकारी महेश चन्द्र रतूड़ी जी एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी विष्णु प्रसाद सेमवाल जी द्वारा किया जा रहा है ।
आज शिविर के विभिन्न कार्यक्रमों, बौद्धिक सत्रों में विद्यालय के अध्यापक विमल कृष्ण सकलानी , महावीर भट्ट, राजेश चमोली , विवेक खण्डूड़ी, मनेष चन्द, राजकुमार चौहान ,राकेश सकलानी जी का विशेष सहयोग रहा।