सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी ने किया निर्मल ज्ञान दान अकादमी का निरीक्षण
सीबीएसई देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी ने निर्मल ज्ञान दान अकादमी का निरीक्षण किया। इस मौके पर सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध तमाम स्कूलों को प्रिंसिपलों ने भी उनका स्वागत किया।
शनिवार को सीबीएसई, देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी जय प्रकाश चतुर्वेदी ने निर्मल ज्ञान दान अकादमी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ऋषिकेश क्षेत्र से सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों प्रिंसिपलों ने क्षेत्रीय अधिकारी का मौके पर स्वागत किया। जिसमें की डीएसबी, एनडीएस, डीआईपीएस, एचएचएमएस, एफएचए, ब्रेन डिस्कवरी ग्लोबल स्कूल, होराइजन पब्लिक स्कूल, होपवे एकेडमी, केंद्रीय विद्यालय रायवाला, केंद्रीय विद्यालय आईडीपीएल, आर्मी पब्लिक स्कूल, एसडीएम स्कूल, भागीरथी विद्यालय, होली एंजेल पब्लिक स्कूल, पारस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, नैंसी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्यो भी साथ रहे ।
एनजीए में चल रही निशुल्क शिक्षा एवं गतिविधियों से एनजीए की प्रधानाचार्या डाक्टर सुनीता शर्मा ने अवगत कराया। इस मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी ने खेल विभाग, आर्ट एंड क्राफ्ट विभाग, कंप्यूटर लैब, गणित प्रयोगशाला, रासायन विज्ञान,भौतिकी विज्ञान एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला का निरीक्षण किया।
उन्होंने स्कूल के प्रयासों की सराहना की। इसी दौरान क्षेत्रीय अधिकारी विधार्थियों की कक्षाओं में भी गए और उन्होंने बच्चों से शिक्षा और खेल के बारे में वार्तालाप किया। इसके बाद क्षेत्रीय अधिकारी और समस्त प्रधानाचार्य एवं अतिथि गण एनजीए के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए ।
कार्यक्रम का शुभारंभ निर्मल आश्रम संत बाबा जोध सिंह महाराज जी एवं क्षेत्रीय अधिकारी श्री जय प्रकाश चतुर्वेदी जी ने दीप प्रज्वलित करके किया । तत्पश्चात स्कूल छात्राओं द्वारा मूल मंत्र, गायत्री मंत्र एवं शब्द-कीर्तन किया गया साथ ही विद्या की देवी सरस्वती की वंदना की प्रस्तुति बहुत ही सुंदर तरीके से की गई।
एनजीए प्रधानाचार्या डॉ सुनीता शर्मा ने सभी गणमान्यों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला एवं विगत कई सालों के परीक्षा परिणाम, खेल, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं सांस्कृतिक उपलब्धियों के ऊपर ऑडिटोरियम में बैठे समस्त सम्मानित अतिथि गणों को अवगत कराया।
क्षेत्रीय अधिकारी जय प्रकाश चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में निर्मल आश्रम के महंत बाबा राम सिंह महाराज जी एवं संत जोध सिंह महाराज जी के सानिध्य में चल रहे शिक्षा की सेवा की सराहना की। कहा कि शिक्षा की सेवा मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।
महाराज जी ने इसी वर्ष से कक्षा एक में दो सेक्शन और बढ़ाने हेतु निर्देशित किया जिससे कि ज्यादा से ज्यादा जरूरत मन्द एनजीए में शिक्षा ग्रहण करके राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें । एनडीएस अध्यापिका प्रिया चावला जी ने निर्मल आश्रम संस्थान की उपलब्धियों से गणमान्यों को अवगत कराया ।
निर्मल आश्रम सन्त जोध सिंह महाराज जी द्वारा जय प्रकाश चतुर्वेदी जी को स्मृति चिन्ह एवं सिरोपा भेंट किया गया साथ ही एनजीए प्रधानाचार्या डॉ सुनीता शर्मा, एनडीएस प्रधानाचार्या ललिता कृष्णमूर्ति एवं एनजीए मुख्य अध्यापिका के द्वारा विद्यार्थियों द्वारा निर्मित पेंटिंग क्षेत्र अधिकारी को यादगार स्वारूप भेंट की गई ।
धन्यवाद ज्ञापन एनडीएस प्रधानाचार्य ललिता कृष्णमूर्ति ने सीबीएसई क्षेत्राधिकारी एवं सभी गणमान्य अतिथियों का एनजीए प्रांगण में पधारने का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विनोद कुमार विज्लवाण, दिनेश पैन्यूली, सोहन सिंह कैन्तुरा, लोकेंद्र सिंह, स्वादीप पांडेय, सुनील दत्त, विकास गोनीयाल, पूरण सिंह, प्रदीप असवाल, स्मिता गर्ग, ममता पंवार, हरमनप्रीत कौर, सुनीता आहूजा, रेणुका भट्ट, सुनीता नेगी, विनीता चौधरी, मुन्नी त्रिवेदी, रंजीत सिंह भंडारी, अंजना रतूड़ी, राजबाला नौटियाल, रंजना कपिल, योगिता राजपूत, निकिता उनियाल, सारिका अरोड़ा, ज्योति पवार, मनदीप कौर, जूही सचदेवा, पूनम चौहान, रिचा चोपड़ा, दीपमाला कोठियाल, सुनीत कौर मिनोचा, मधु रावत, मंजु सकलानी, रत्ना नेगी, पायल कोहली, हरविंदर सिंह, गुरजिंदर सिंह आदि मौजूद थे।