श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में रसायन विभाग विभागीय परिषद का गठन
ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में रसायन विज्ञान विभागीय परिषद का गठन किया गया। इसमें मस्तराम अध्यक्ष और आंचल गुप्ता सचिव चुने गए।
विभाग की शैक्षणिक गतिविधियों में छात्र/छात्राओं की सहभागिता बढ़ाने के उददेश्य से रसायन विज्ञान विभाग में विभागीय परिषद का गठन किया गया।
विभागाध्यक्ष प्रो. एसपी सती और संयोजक डा. आरके जोशी की देखरेख में हुए चुनाव में इसमें एमएससी फाइनल के मस्तराम को अध्यक्ष, संदीप रावत और अर्सी को कक्षा प्रतिनिधि चुना गया।
एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा सुहासिनी अवस्थी का उपाध्यक्ष चुना गया। मुरली मनोहर और शिवांगी पाल को को कक्षा प्रतिनिधि चुना गया। बीएससी फाइनल की आचल गुप्ता को सचिव, सौरभ गुप्ता और सिमरन रावत को कक्षा प्रतिनिधि चुना गया।
बीएससी द्वितीय के छात्र कार्तिक बिष्ट को कोषाध्यक्ष, दिव्यांशु और रितुल तोमर को कक्षा प्रतिनिधि चुना गया। बीएससी प्रथम वर्ष के सौरभ कुमार को सहसचिव, आशीष सिंह नेगी और सृष्टि कुकरेती को कक्षा प्रतिनिधि चुना गया।