रेलवे फाटक बंद किए जाने से ग्रामीण नाराज
रायवाला। मोतीचूर रेलवे फाटक को बगैर किसी सूचना के बंद करने से नाराज ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। साथ रेलवे के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।
रविवार की रात रेलवे ने मोतीचूर फाटक अचानक बंद कर दिया। इससे सभी संपर्क मार्ग प्रभावित हो गए हैं। सोमवार को ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी ने इस दौरान रेलवे कर्मचारियों से वार्ता की जिस पर उनके द्वारा बताया गया की रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश पर मोतीचूर रेलवे फाटक को बंद किया जा रहा है।
मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज जखमोला ने डीआरएम मुरादाबाद से दूरभाष पर बात कर इस बाबत जानकारी दी गई।
समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया की मोतीचूर रेलवे फाटक को बिना किसी सूचना के अचानक बंद कर देने से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। नेगी के अनुसार मोतीचूर रेलवे फाटक बंद होने से सभी संपर्क मार्गों से कनेक्टीविटी पूरी तरह से कटने से स्थानीय लोगों को पांच किलोमीटर अतिरिक्त दौड़ लगानी होगी।
उन्होंने कहा कि चूंकि अभी आचार संहिता लगी हुई है इसलिए वह इस मामले पर खामोश हैं लेकिन जल्द ही रेलवे विभाग के उक्त निर्णय के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जरूरत पड़ी तो वह आमरण अनशन से भी पीछे नही हटेंगे।