पौड़ी का लाल विपिन सिंह सियाचिन में शहीद, राज्य में शोक की लहर

पौड़ी का लाल विपिन सिंह सियाचिन में शहीद, राज्य में शोक की लहर
Spread the love

है नमन उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकर
इस जगत के शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं…
है नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय
जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं….

पौड़ी गढ़वाल। सियाचिन में तैनात उत्तराखंड में पाबौ विकासखंड के धारकोट निवासी विपिन सिंह शहीद हो गए हैं। वे 57 बंगला इंजीनियरिंग में थे और इन दिनों सियाचिन में तैनात थे। बताया जा रहा है कि सियाचिन में पैर फिसलने से वह ग्लेशियर की चपेट में आ गए और शहीद हो गए। गांव के लाल विपिन सिंह के शहीद होने की सूचना पर परिवार के साथ पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

धारकोट गांव के प्रधान यशवंत गुर्साइं ने बताया कि रविवार दोपहर को विपिन सिंह के परिजनों को सैन्य अधिकारियों ने फोन पर बताया गया कि विपिन सिंह सियाचिन में शहीद हो गए हैं। विपिन सिंह (24) करीब 4 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। वे इन दिनों सियाचिन में तैनात थे।

उन्होंने बताया कि शहीद के माता और पिता गांव में रहते हैं। पिता भी सेना से रिटायर्ड है। बड़ा भाई भी सेना में है और बड़े भाई का परिवार कोटद्वार में रहता है। विपिन सिंह मार्च में छुट्टी पर आए थे। इधर, डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि पाबौ ब्लाक के धारकोट निवासी विपिन सिंह के शहीद होने की सूचना सैन्य अधिकारियों की ओर से मिली है। शहीद का शव सोमवार शाम तक पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है।

Amit Amoli

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *