जीआईसी आईडीपीएल का सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न

जीआईसी आईडीपीएल का सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न
Spread the love

ऋषिकेश। जीआईसी, आईडीपीएल का सात दिवसीय शिविर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया। इस मौके पर अतिथियों ने स्वयं सेवियों के कार्यों की सराहना की।

शनिवार का शिविर स्थल पर आयोजित समापन कार्यक्रम में शिक्षाविद बंशीधर पोखरियाल बतौर मुख्य अतिथि और संजय शास्त्री बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। इस मौके पर पोखरियाल जी ने कहा कि यह क्षेत्र मीरा बहन ने स्थापित किया ।

डनकी प्रेरणा से औषधि निर्माण संस्थान आईडीपीएल की स्थापना हुई । आप उसी संस्थान द्वारा स्थापित विद्यालय के छात्र/ छात्राए है जो अपने में गौरव की बात है, और इस क्षेत्र में आबादी विकसित हुई 1957 से पहले यह क्षेत्र पूर्ण रूप से जंगल की भूमि था जहां चारों ओर जंगली जानवर स्वच्छंद विचरण करते थे आज इस क्षेत्र में जनमानस निवास करता है आपने इस क्षेत्र में आकर जो सेवा कार्य किया वह अत्यंत ही सराहनीय है।

विद्यालय प्रबंधक संजय शास्त्री जी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयंसेवी में आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा मिलती है जिससे हम अपने देश को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने में सहायक है ।

कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार मलासी जी , शिक्षक व साहित्यकार प्रबोध उनियाल, बी एड प्रशिक्षुक शिक्षिका दिव्या, माधुरी, यज्ञव्रत पोखरियाल।
कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह, नगर कार्यक्रम समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता , अनमोल कश्यप, भारती, नाजिश, छवि, संजना, दिव्या, बलिराम, निशु ओमकार, सुनिता ,पलपल, रिया, भूमिका, महक,आशीष सपना राणा, सपना आर्य, हेमंत अथर्व , सौरभ, उज्जवल, शीजल,नीलम, शिखा ,उमंग सहित 50 स्वयंसेवी उपस्थित थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *