गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण की क्रीडा प्रतियोगिता संपन्न
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण की वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं ने बढ़कर शिरकत की। अनिल कुमार फर्राटा दौड़ में प्रथम रहे।
सोमवार को वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.जीसी पंत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पठन-पाठन के साथ क्रीडा में भाग लेने से छात्र-छात्राएं अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं तथा खेलों से ही व्यक्तियों के शारीरिक और मानसिक स्तरों का विकास होता है।
शुभारंभ के मौके पर उन्होंने वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को शपथ भी दिलवाई की वह महाविद्यालय की नियमानुसार और अनुशासित तरीके से ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे क्रीडा प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ बालक वर्ग में अनिल कुमार प्रथम दीपक सिंह द्वितीय एवं संतोष चौहान तृतीय स्थान पर रहे।
बालक वर्ग में ही 200 मीटर दौड़ में दीपक प्रथम संतोष द्वितीय एवं दिनेश तृतीय स्थान पर रहे वहीं बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में सीमा प्रथम लक्ष्मी द्वितीय एवं निकिता तृतीय स्थान पर रही हूं बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में दीपक प्रथम मनोज द्वितीय एवं किशोर तृतीय स्थान पर रहे बालिका वर्ग में 800 मीटर की दौड़ में रोशनी प्रथम बबीता द्वितीय एवं सीमा तृतीय स्थान पर रहे।
गोला फेंक में बालक वर्ग में अनिल प्रथम संतोष सिंह द्वितीय एवं भवन तृतीय स्थान पर रहे वहीं लंबी कूद बालिका वर्ग में बबीता प्रथम सीमा द्वितीय एवं संगीता तृतीय स्थान पर रहे ऊंची कूद बालक वर्ग में रिहान प्रथम नीरज द्वितीय किशोर तृतीय स्थान पर रहे।
क्रीडा प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्राचार्य डीसी पंच द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए उन्होंने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की इस कार्यक्रम में क्रीडा प्रभारी डॉ रामचंद्र सिंह नेगी ने छात्र छात्राओं के उत्साह की सराहना करते हुए उनकी उत्साहवर्धन हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का संचालन हरीश राम द्वारा किया गया कार्यक्रम में सहायक रडार प्रभारी तरुण मोहन डॉ विनोद सिंह फरस्वान द अक्षय गोरानी डॉक्टर सुबोध कुमार डॉ मुकेश चंद्र डॉक्टर इंद्र सिंह कोहली डॉक्टर रेणु देवी द गंगा डॉक्टर दीपक भंडारी डॉक्टर हुकुम सिंह प्रकाश चंद्र शिवराज शाह भरत पनियाल पंकज थपलियाल राजेंद्र गोसाई श्री मोहन सिंह विपिन चंद्र आदि उपस्थित थे।