गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चिन्यालीसौड़ का एनएसएस शिविर शुरू
चिन्यालीसौड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ का सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू हो गया। शिविर के तहत जनजागरूकता कार्यक्रमों पर फोकस किया जाएगा।
सोमवार को कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डा. विक्रम पंवार ने सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एनएसएस छात्रों को इत्तर परिवेश को जानने और समझने का मौका मुहैया करता है और सहभागिता की भावना पैदा करता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से विद्यार्थियों में समर्पण एवं राष्ट्र भावना जागृत होती है । एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कृष्णा डबराल ने विद्यार्थियों को एनएसएस का संक्षिप्त इतिहास एवं इसके उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
एनएसएस के सह कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को सात दिवसीय एनएसएस कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। इस अवसर पर एनएसएस समिति के सदस्य डॉ. खुशपाल ,डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. विनीत , मोहनलाल शाह , स्वर्ण सिंह गुलेरिया, अमीर चौहान आदि उपस्थित थे।