उत्तराखंड को मिले 80 डॉक्टर, मिली तैनाती, देखें सूची
देहरादून। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की संस्तुति के बाद शासन ने 80 डॉक्टर्स को राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित हॉस्पिटल में तैनाती दी गई है। इससे सुदूर क्षेत्रों को राहत मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य के सुदूर क्षेत्रों के हॉस्पिटल डॉक्टर्स की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में 80 नए डाक्टर्स की तैनात राहत साबित होगी। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने गत दिनों शासन से 82 डाक्टर्स की नियुक्ति हेतु संस्तुति की थी।
गुरूवार को शासन ने इसमें 80 डॉक्टर्स की तैनाती कर दी। अधिकांश डाक्टर्स को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनाती दी गई है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के सचिव डा. पंकज कुमार पांडेय ने इसके आदेश जारी किए।