उच्च शिक्षा निदेशक ने किया क्षेत्रीय कार्यालय का औचक निरीक्षण
देहरादून। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. संदीप शर्मा ने क्षेत्रीय कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्रीय कार्यालय के स्तर पर होने वाले कार्यों को तस समय में अंजाम देने हेतु जरूरी निर्देश दिए।
एक मार्च को उच्च शिक्षा निदेशक का कार्यभार संभालने के बाद प्रो. संदीप शर्मा शनिवार को देहरादून में थे। यहां उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मातहत अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
क्षेत्रीय कार्यालय के स्तर से होने वाले कार्यों की प्रगति के बारे में जाना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य तय समय पर पूरे किए जाएं। उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की प्रॉपर मॉनिटरिंग हो।
हिन्दी न्यूज पोर्टल www.tirthchetna.com से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय के निरीक्षण में व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिली। और बेहतरी के लिए निर्देशित किया गया है। एक सवाल के जवाब में प्रो. शर्मा ने कहा कि डिग्री और पीजी प्रिंसिपल के लिए डीपीसी हो चुकी है। चुनाव आचार संहिता हटने के बाद ही तैनाती पर शासन के निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।