पत्रकार योगेश डिमरी पर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। पत्रकार योगेश डिमरी पर जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
रविवार को पत्रकार योगेश डिमरी पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग सोमवार को सड़कों पर उतर आए। लोगों ने देहरादून रोड स्थित कोतवाली के सम्मुख जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगांे ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। कहा कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है।
तीर्थनगरी ऋषिकेश में नशे का करोबार लगातार बढ़ रहा है। युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है। पुलिस के लाख दावों के बावजूद शराब और अन्य नशों का अवैध करोबारी खूब फलफूल रहा है। कहा कि शराब का अवैध करोबार करने वालों में कानून का कतई खौफ नहीं रह गया है।
पत्रकार को जानलेवा हमला करना इस बात का प्रमाण है। लोगों ने पत्रकार पर हमला करने वालों के आपराधिक रिकॉर्ड बताया। बहरहाल, एम्स में भर्ती पत्रकार योगेश डिमरी पर जानलेवा हमला करने वाले सुनील गंजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उसके खिलाफ मु0अ0स0ंरू 556/24 धारारू 109 (1)/ 352 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
दूसरी ओर, पत्रकार पर हुए हमले के मामले में समाज में कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं देखने और सुनने को मिल रही हैं। शहर की लगातार गिगड़ती स्थिति के लिए भी पुलिस और प्रशासन के ढीले ढाले रवैए को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।