अंतर्राष्टीय योग महोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने को आम जन के सुझावों का स्वागतः विशाल मिश्रा

तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। टिहरी जिले के मुनिकीरेती में एक मार्च से प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के लिए आम जन सुझाव दे सकते हैं।
ये कहना है गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा का। एक मार्च से प्रस्तावित अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव जीएमवीएन के बैनर तले होगा। एमडी मिश्रा का कहना है कि महोत्सव में नगर का व्यक्ति सीधे जुड़े ओर अपने सुझाव ओर विचार देकर इस आयोजन की मेजबानी में स्पोंसरशिप प्राप्त कर सकता है।इसके अलावा नगर के युवा छात्र -छात्रा भी अपने स्कूल परिचय पत्र के आधार पर अपना रजिस्ट्रेशन करा कर सात दिवसीय योग महोत्सव में शामिल हो सकते है।
कहा कि निगम का प्रयास है कि जनसहभागिता और यहां के युवाओं को इस आयोजन का लाभ प्राप्त हो ,इसको लेकर आयोजन समिति योगाचार्य ओर योगसाधको के बीच सेतु बनकर कार्य करेगी।उन्होंने कहा कि इस बार नगर के विभिन्न विभागों, संस्थानो, कारपोरेट हाउस इस योग महोत्सव की मेजबानी से जुड़कर इस आयोजन की भव्यता में निखार लाने की भूमिका का निर्वहन कर सकते है।
जीएमवीएन के एमडी मिश्रा ने कहा कि देश विदेश से योगाचार्य ओर योग साधक इसमें भाग लेकर योग, प्राणायाम, साधना,अध्यात्म और मेडिशन के बारे में जानने का अवसर प्राप्त करेंगे वही यँहा के युवावर्ग को भी हम अवसर प्रदान करना चाहते है ।वो सात दिन योग की अनेक विद्याओं सहित संचालित योगशाला में अपने पसन्द के अनुसार भाग ले सकते है।उनके लिये आवास , भोजन की व्यवस्था मामूली रजिस्ट्रेशन शुल्क प्राप्त कर देय होगी। सभी युवा वर्ग को योग शिविर में भाग लिए जाने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
कहा कि ये आयोजन ऋषिकेश, मुनि की रेती, तपोवन एवम लक्ष्मणझूला के प्रत्येक जन का है ।इस त्रिवेणी संगम जँहा पर देहरादून, टिहरी ओर पौड़ी 3 जनपदों की सीमाएं परस्पर मिलती है और फिर ये योग एवम अध्यात्म की राजधानी बनी है ऐसे माहौल में सभी जनो का सहयोग आने वाले अथितियों को यँहा की सँस्कृति, सभ्यता, वेशभूषा ओर खानपान सहित अपने पुरातन संस्कारो का आदर्श प्रस्तुत करने में सफल होगा।