यमकेश्वर ब्लॉक के सात शिक्षक हुए सम्मानित

बेहतर समाज बनाने में शिक्षकों का खास रोलः रेनू बिष्ट
तीर्थ चेतना न्यूज
लक्ष्मणझूला। शिक्षक दिवस के मौके पर यमकेश्वर ब्लॉक के सात शिक्षक/शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बेहतर समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका की सराहना की गई।
सोमवार को सीआरसी, लक्ष्मणझूला में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रेनू बिष्ट ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने शिक्षक मुकेश कुमार भारती, नंद किशोर गौड़, भीम सिंह नेगी, मनोहर लाल जोशी, जगदम्बा प्रसाद कुकरेती, श्रीमती लक्ष्मी बड़थ्वाल और नरेंद्र प्रसाद कैंथोला को सम्मानित किया।
इस मौके पर विधायक श्रीमती बिष्ट ने कहा कि अच्छे समाज के निर्माण में शिक्षकों का अहम रोल है। इस मौके खंड शिक्षाधिकारी रमेश तोमर, बीआरसी मनोज राणा, दिनेश नेगी, मुकेश असवाल, मधुसूदन थपलियाल, शैलेंद्र सिंह रावत, दीपेंद्र सिंह लिंगवाल, प्रदीप सुंदरियाल, राम गोपाल, अमरीश कुमार, शांति प्रसाद बडथ्वाल आदि मौजूद थे।