यमकेश्वर ब्लॉक की दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न, रोहित और सचिन ने जीती फर्राटा दौड़
तीर्थ चेतना न्यूज
यमकेश्वर। ब्लॉक की दो दिवसीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में रोहित और सचिन ने 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नौ नवंबर को दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का खंड शिक्षाधिकारी रमेश सिंह तोमर ने बतौर मुख्य मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में ब्लॉक के आठ संकुलों में स्थित स्कूल के छात्र/छात्राओं ने शिरकत की। लंबी कूद ऊंची कूद गोला फेंक गोला फेंक सांस्कृतिक कार्यक्रम सुलेख मानचित्र एवं एथलीट 100मीटर 200 मीटर 400 मीटर 600मीटर,800मीटर,1500मीटर,3000मीटर,5000मीटर आदि प्रतियोगिताएं कराई गई।
अंडर-14 बालक 100 मीटर दौड़ में जीआईसी मोहंचट्टी के रोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400मीटर में जीआईसी लक्ष्मणझूला के लीलेश यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर- 19बालक वर्ग में 100मीटर दौड़ में इंटर कॉलेज नीलकंठ के सचिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 3000मीटर इ का चमकोटखाल के आशीष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में रोहित चौहान, महिपाल लिंगवाल, विरेंद्र तनवार प्रवीण कुमार,भीम सिंह नेगी,रश्मि गुप्ता,मीनाक्षी शर्मा,हितेश पांडेय, उमेद भंडारी, शैलेंद्र सिंह, राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सतेंद्र चमोली द्वारा सभी प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों को संपन्न कराने में विशेष सहयोग रहा।
ब्लॉक खेल समन्वयक बीरेंद्र तनवार द्वारा सभी शिक्षकों छात्रों को बेहतरीन खेल प्रदर्शन पर बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित कर जिला स्तरीय खेलों में प्रतिभाग करने की जानकारी दी।