जीआईसी लक्ष्मणझूला में बाल विकास परियोजना यमकेश्वर का बालिका दिवस
यमकेश्वर। बाल विकास परियोजना, यमकेश्वर के बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राजकीय इंटर कालेज, लक्ष्मणझूला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्राओं को स्वच्छता और संतुलित आहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
मंगलवार को परियोजना कार्यालय के अलावा बाल विकास परियोजना, यमकेश्वर के बैनर तले राजकीय इंटर कालेज, लक्ष्मणझूला में बालिका दिवस मनाया गया। छात्राओं ने इस कार्यक्रम में उत्साह के साथ शिरकत की। बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू गौड़ ने छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
डा. सोनाली चटर्जी ने छात्राओं को स्वच्छता के साथ-साथ महावारी के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा स्वास्थ्य और संतुलित आयार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गईं। साथ ही छात्राओं को कैल्सियम की गोलियां और सैनेट्री नैपकिन बांटे गए।
जीआईसी, लक्ष्मणझूला के प्रिंसिपल एमएम उप्रेती ने स्कूल के स्तर पर छात्राओं की जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर सुपरवाइजर अर्चना भारद्वाज, नेहा गडकोटी, वंदना धोतियां, सुमित्रा, ममता आदि मौजूद थे।