विद्या सेतु पाठय पाठ्यक्रमः यमकेश्वर ब्लॉक के शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू

विद्या सेतु पाठय पाठ्यक्रमः यमकेश्वर ब्लॉक के शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू
Spread the love

बच्चों की मूलभूत दक्षता पर हो फोकसः रावत

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। विद्या सेतु पाठयक्रम के तहत यमकेश्वर ब्लॉक के शिक्षकों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण शुरू हो गया। इसके माध्यम से नन्हें छात्र/छात्राओं के सीखने को तारतम्य को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश हो रही है।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणझूला परिसर स्थित नीलकंठ संकुल में मंडलीय अपर निदेशक बीएस रावत ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने शिक्षकों को आहवान किया कि नन्हें छात्र/छात्राओं में मूलभूत दक्षताओं पर फोकस किया जाए। ताकि समझ के साथ पढ़ना-लिखना तथा प्रारंभिक गणित का स्तर पर बेहतर हो।

अपर निदेशक रावत ने अध्यापकों से बातचीत करते हुए बताया गया कि, उनके द्वारा लगातार विद्यालयों के अनुश्रवण/ निरीक्षण में यह बात निकल कर आ रही है कि, बच्चों में अभी लिखने और समझ के साथ पढ़ने तथा मूलभूत गणितीय दक्षताओं का स्तर काफी न्यून है।

बहरहाल, शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए पुनर्संयोजित विद्यासेतु पाठ्यक्रम पर उच्च प्राथमिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान, हिंदी भाषा तथा अंग्रेजी विषय का अध्यापन करने वाले विकासखंड- यमकेश्वर के समस्त अध्यापकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण, संकुल संसाधन केंद्रःनीलकंठ (लक्ष्मण झूला) में संपन्न किया गया।

कल विज्ञान और गणित का अध्यापन करने वाले अध्यापकों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण संपन्न करवाया जाएगा। प्रभारी समन्वयक मनोज राणा द्वारा उपस्थित अध्यापकों का स्वागत करते हुए विद्यासेतु पाठ्यक्रम की आवश्यकता और महत्व को सदन के समक्ष विस्तार से प्रस्तुत किया गया।

संदर्भदाता की भूमिका में जेपी कुकरेती जी द्वारा विद्यासेतु पाठ्यक्रम के तहत निर्मित शिक्षक-संदर्शिका के प्रभावी उपयोग तथा सामाजिक विज्ञान, हिंदी भाषा और अंग्रेजी विषय के तहत राज्य द्वारा पुनर्संयोजित किए गए पाठ्यक्रम का विस्तार से अध्यापकों के सम्मुख प्रस्तुतीकरण किया गया।

कुकरेती जी द्वारा पाठ्यक्रम के मासिक विभाजन तथा मासिक मूल्यांकन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। विद्यासेतु पाठ्यक्रम पर आधारित इस एक दिवसीय प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य इस शैक्षिक-सत्र के लिए राज्य द्वारा मासिक विभाजन सहित कक्षावार/ विषयवार पुनर्संयोजित किए गये पाठ्यक्रम से समस्त अध्यापकों को अवगत कराने के साथ-साथ विषय की प्रकृति को समझते हुए कक्षावार/ विषयवार सीखने के प्रतिफलों की प्राप्ति हेतु प्रभावशाली शिक्षण विधियों पर अध्यापकों के साथ चर्चा करना था। आज प्रशिक्षण में श्री कुंवर सिंह राणा, मनोहर जोशी, महिपाल सिंह रावत, सुधीर अमोली, सत्यपाल बिष्ट, राजेश भट्,ट सुमनलता, अनीता नेगी, बृजलाल, कुसुमलता,रेखा, चंद्रमणि बलोदी, दिनेश रावत आदि सहित विकासखंड के 51 अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *