यमकेश्वर ब्लॉक का सामाजिक विज्ञान महोत्सव और आरएए की प्रतियोगिताएं संपन्न

यमकेश्वर ब्लॉक का सामाजिक विज्ञान महोत्सव और आरएए की प्रतियोगिताएं संपन्न
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

लक्ष्मणझूला। यमकेश्वर ब्लॉक की सामाजिक विज्ञान महोत्सव और राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिताएं संपन्न हो गई। ब्लॉक स्तर पर अव्वल छात्र/छात्राएं जिला स्तर पर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेेंगे।

सोमवार को जीआईसी लक्ष्मणझूला में आयोजित सामाजिक विज्ञान महोत्सव और राष्ट्रीय अविष्कार अभियान में ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सामाजिक विज्ञान महोत्सव के तहत क्विज, चल-मॉडल, अचल-मॉडल तथा प्रोजेक्ट पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

इसके अलावा विकासखण्ड स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभिसयान के तहत विज्ञान-क्विज तथा विज्ञान- प्रदर्शनी तथा प्राथमिक स्तर की मैथ्स-विजार्ड प्रतियोगिता तथा स्पैल-जीनियस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्राथमिक स्तर की मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में संकुल केंद्र गैण्डखाल के अभिमन्यु- राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढासी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संकुल केंद्र बनचुरी की कुमारी साधना, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगोडगांव तथा संकुल केंद्ररू बड्यूण की कुमारी प्रियांशी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्वाड़ी क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर के ही स्पैल- जीनियस में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बडोली बड़ी की सौम्या नेगी विकासखण्ड स्तर पर प्रथम स्थान पर रही, जबकि राजकीय प्राथमिक विद्यालय मागथा-संकुल मागथा के प्रियांशु द्वितीय स्थान पर तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय धारकोट-संकुल किमसार के आरव तृतीय स्थान पर रहे।

सामाजिक विज्ञान महोत्सव के अंतर्गत क्विज- प्रतियोगिता में संकुल गैण्डखाल के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयरू बिजनी बड़ी की राधिका और दीपक ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। संकुल नौगांव के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलधारखाल के अंकित और जितेंद्र द्वितीय स्थान पर तथा संकुल बड्यूण के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ठांगर के अस्मित और अनुज तृतीय स्थान पर रहे।

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की क्विज प्रतियोगिता में संकुल केंद्र किमसार के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तिमल्याणी के हिमांशु, साहिल और कशिश प्रथम स्थान पर रहे, जबकि बड्यूण संकुल के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ठांगर के अनुज, अमनदीप व अस्मित द्वितीय स्थान पर तथा नीलकंठ संकुल के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घट्टूगाड की जिया, दिव्यांशी और सोनम तृतीय स्थान पर रहे।

विज्ञान प्रदर्शनी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घट्टूगाड के रोहित और दिव्यांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नैल गुजराड़ा के दिव्यांशु और शुभम द्वितीय स्थान पर तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ठांगर के अस्मित और अमन तृतीय स्थान पर रहे। सामाजिक विज्ञान महोत्सव के अंतर्गत चल-मॉडल प्रदर्शनी में मागथा संकुल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिगड्डी के युवराज ने प्रथम स्थान, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ठांगर के अनुज ने द्वितीय स्थान तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलधारखाल के अंकित राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अचल-मॉडल प्रदर्शनी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमोला की राखी प्रथम स्थान पर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पटना के कार्तिक द्वितीय स्थान पर और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धारीखाल की प्राची तृतीय स्थान पर रही। सामाजिक विज्ञान प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में राजकीय इण्टर कॉलेज गंगाभोगपुर की कुमारी श्रद्धा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मणझूला के तेजस द्वितीय स्थान पर तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिगड्डी की राशि तृतीय स्थान पर रही।

इससे पूर्व जीआईसी लक्ष्मणझूला के प्रिंसिपल एमएम उप्रेती, बीआरसी मनोज राणा और जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष केएस राणा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष मेहरबान सिंह बिष्ट, संकुल समन्वयक मनोहर जोशी आदि मौजूद रहे। संचालन जेपी कुकरेती ने किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *