गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में कॅरियर काउंसिलिंग पर कार्यशाला

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में कॅरियर काउंसिलिंग पर कार्यशाला
Spread the love

उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी के कॅरियर काउंसिलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के बैनर तले कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें छात्र/छात्राओं को कॅरियर से संबंधित टिप्स दिए गए।

कॉलेज के पुरीखेत परिसर में कॅरियर काउंसेलिंग एवं प्लेसमेंट सेल की कार्यशाला का संयोजन डा. बचनलाल नेतृत्व में हुआ। मेजर आरएस जमनाल के द्वारा विद्यार्थियों के साथ कॅरियर के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा संबंधित क्षेत्रों के बारे में बताया गया।

उन्होंने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा उन सभी कैरियर क्षेत्रों जैसे डिफेंस,पैरामिलिट्री, बैंकिंग, एन०जी०ओ०, मेडिकल, हास्पिटैलिटी, स्वरोजगार, फार्मिंग, आई०टी०, टीचिंग, डेरी फार्मिंग तथा समाज के अन्य सभी क्षेत्रों से संबंधित रोजगारपरक कैरियर का विस्तारपूर्वक विवेचन किया।

मेजर जमनाल के साथ सूबेदार जयादत्त जोशी, सूबेदार टी०पी०शाह तथा कैप्टेन रमोला उपस्थित थे । इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. सविता गैरोला ने छात्र-छात्राओं को एक लक्ष्य निर्धारित करने तथा पूर्ण तन्मयता के साथ उसे पूरा करने पर जोर दिया ।

डा. देवेन्द्र दत्त पैन्यूली ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा सकारात्मक सोच, मेहनत, एकाग्रता तथा अध्ययन के प्रति समर्पण के भाव से अपना मनवांच्छित कैरियर प्राप्त कर सकते हैं । कैरियर काउंसेलिंग सेल में राष्ट्रीय कैडिट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा महाविद्यालय के सभी संकायों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।

कार्यक्रम में डा. मनोज, डा.आकाश मिश्र, डॉ विनोद कुमार , डॉ कैलाश रावत , डा.महेन्द्रपाल परमार, डा. विश्वनाथ, डा.ऋचा, डा. सुनीता, डा. सृष्टि आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *