ऋषिकेश के बनखंडी क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार
जिम्मेदार विभाग पर पेयजल आपूर्ति को लेकर अगंभीरता का आरोप
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। सदानीरा गंगा के तट पर स्थित तीर्थनगरी ऋषिकेश के बनखंडी क्षेत्र में तीन दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार विभाग पेयजल आपूर्ति को लेकर गंभीर नहीं है।
इन दिनों नौ तपा चल रहा है। मारे गर्मी लोगों का बुरा हाल है। इस पर पेयजल आपूर्ति के तीन दिन से ठप रहने से लोगों की परेशानियों और बढ़ गई हैं। टैंकरों से आपूर्ति नाकाफी साबित हो रही है। इससे लोगों को जरूरत भर के पानी की भी पूर्ति नहीं हो पा रही है।
लोग पेजयल आपूर्ति के लिए जिम्मेदार विभाग के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। जनप्रतिनिधियों तक अपनी पीड़ा पहुंचा रहे हैं। मगर, तकनीकी फॉल्ट के नाम पर तीन दिन से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। बनखंडी में गली नंबर सात व कुछ अन्य स्थानों में तो हालात बहुत खराब हैं।
क्षेत्र के लोग जिम्मेदार विभाग पर इस मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि लाइनमैन से लेकर अधिशासी अभियंता तक तीन दिनों से सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं। पेयजल आपूर्ति बहाल को लेकर कहीं से भी ठोस आश्वासन नहीं मिल रहा है।
लोगों में इसको लेकर खासी नाराजगी है। नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि जनप्रतिनिधि बनखंडी के मामले को मजबूती से संबंधित विभाग के सम्मुख नहीं रख रहे हैं।