श्यामपुर क्षेत्र में पानी का बिल हजारों में, लोग परेशान

सरकार को एक साल बाद आ रही बिल वसूलने की याद
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। श्यामपुर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पानी का बिल हजारों में भेजे गए हैं। इसके लिए जल संस्थान जो तर्क दे रहा है वो सरकार पर ही सवाल खड़े करता है।
हर सरकारी विभाग की तरह जल संस्थान में भी इन दिनों मार्च फाइनल का दबाव दिख रहा है। संस्थान का फोकस अधिक राजस्व वसूली पर है। श्यामपुर क्षेत्र में इसमें एक राड़ा आ गया है। संस्थान ने हजारों उपभोक्ताओं को तीन से छह हजार तक का बिल भेज दिया। पानी के इतने भारी भरकम बिल से लोग हतप्रभ हैं।
लोग इसकी शिकायत लेकर जल संस्थान के लक्कड़घाट रोड स्थित कार्यालय पहुंच रहे हैं। नाराज उपभोक्ता जल संस्थान कर्मियों को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। संस्थान के कर्मियों के स्तर पर जो तर्क सुने जा रहे हैं उससे सीधे-सीधे सरकार पर सवाल खड़े होते हैं।
बताया जा रहा है कि उक्त क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था जल निगम के पास थी। जल निगम ने एक साल से बिल नहीं भेजे। ऐसे में पूरे साल का बिल एक बार ही भेजा गया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर सरकार के पास एक साल से राजस्व वसूली पर गौर करने का भी समय नहीं था।
बहरहाल, लोगों को इस बात पर नाराजगी है कि आखिर एक बार में ही इतनी बड़ी राशि का कैसे भुगतान करें। यही नहीं बिल के साथ पुरानी रसीद भी मांगी जा रही है।
अवर अभियंत वीएस रावत का कहना है कि जल निगम से उक्त योजना कुछ माह पूर्व संस्थान को हस्तांतरित हुई है। निगम ने एक साल सक बिल नहीं भेजे। ऐसे में एक ही बार में बड़ी राशि के बिल उपभोक्ताओं को मिल रहे हैं।