प्रो. ओंकार सिंह को उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार

देहरादून। उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार के कुलपति डा. अजीत कुमार कर्नाटक के इस्तीफे के बाद कुलाधिपति ले.ज. गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओंकार सिंह को उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
उल्लेखनीय डा. अजीत कुमार कर्नाटक को राजस्थान के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति पद पर तैनाती मिली है। इस वजह से उनके इस्तीफे से उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय का कुलपति पद रिक्त हो गया।
उनका इस्तीफा स्वीकार करने के साथ ही कुलाधिपति ले.ज. गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओंकार सिंह को छह माह या नए कुलपति की नियुक्ति तक उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार के कुलपति पद की अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।